देवघर : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में कोरोना वाइरस का असर मंदिर परिसर में भी देखने के लिए मिला रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी आयी है और मंदिर परिसर में श्रद्धालु कम नजर आ रहा है.



हालांकि इसका स्थानीय तीर्थ पुरोहितों पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन कोरोना का भय देवघर के बाजारो में भी देखा जा सकता है. दुकानें खाली दिख रही है. बाजार सांत दिख रहा है जहां देवघर में रोज हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुचते है. बाजारों में भीड़ देखे जाते थे वहां आज कोरोना के भय से कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसका सीधा असर देवघर के दुकानदारों पर पड़ रहा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के भय से लोग घर से बाहर निकलना कम कर दिया है. जिसका असर बाजर में दिख रहा है.


उपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट