ROHTAS:-
बिहार के रोहतास में डालमियानगर स्थित 813 आउटसाइडर आवासीय क्वार्टर खाली कराने को लेकर प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है इसी कड़ी में आज दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर क्वार्टर्स को अवैध कब्जे से मुक्त करा लियाबता दे कि इस अभियान के दौरान डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा एसडीपीओ विनीता सिन्हा व सीओ अनामिका कुमारी सहित रोहतास उद्योग समूह के असिस्टेंट ऑफिशल लिक्विडेटर भी मौजूद थे जिनकी निगरानी में खाली कराए गए क्वार्टर्स को सील किया गया वही इस अभियान को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल छावनी में तब्दील था ।
ऑफिशियल असिस्टेंट लिक्विडेटर मोहित साहा ने बताया कि अवैध कब्जे वाले रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को खाली कराया जाना है जिसमें पहले फेज में 69 क्वार्टर्स को खाली कराया जाना था कल 41 क्वार्टर को खाली कराया गया आज बाकी बचे 28 क्वार्टर्स को खाली करा कर सील कर दिया गया उन्होंने बताया कि आज पूरा अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया तथा 12 दिसंबर से दूसरे फेज की रणनीति तय की जा रही है ।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट…
