DARBHANGA:-
दरभंगा जिले में अपराधियों ने गुरुवार को एक अजब कांड को अंजाम दिया। यहां एक युवक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई। जबकि दूसरे पर हमला करने के लिए उसे खदेड़ा गया। ये सबकुछ नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी स्कूल के नजदीक हुआ। यहां गली से गुजर रहे एक युवक मो. साकिब रिहान उर्फ मनियां (20) को लूटपाट के दौरान बाइक सवार पांच अपराधियो ने गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं उसके साथी को खदेड़कर गोली मारने की कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी तरह भाग कर जान बचाई। बदमाशों के फरार होने पर मोहम्मद रिंकू वापस लौटा और अपने दोस्त को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया। बता दें कि इस गली में अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी गली में कुछ महीने पहले गुजर रहे पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे से पिस्टल के बल अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। नगर थानाध्यक्ष एच एन सिंह ने कहा कि मारवाड़ी स्कूल के पास एक युवक को गोली मारने की घटना की खबर मिली है। मामले की तहकीकात की जा रही है।