लॉक डाउन के दौरान बिहार के दरभंगा से बेहद परेशान करने वाली खबर आ रही है। दरभंगा के आमलोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया है ।हालांकि इस पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है । जानकारी के मुताबिक, जिले के नीम चौक पर लोगों को एक जगह भीड़ ना लगाने और घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की बात,पुलिस वालों के द्वारा समझाए जाने के दौरान अचानक कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया ।

हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस वालों ने पूरी तरह से कमान संभाल लिया और चंद मिनटों में ही,भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल पहुंच कर हालात को काबू में कर लिया ।घटना के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है ।पुलिस के आलाधिकारी आरोपियों की पहचान करने में जुट गए हैं ।
