PATNA:-
बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पश्चिमी चंपारण बेतिया के रहने वाले राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजन प्रसाद जायसवाल ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक सहयोगियों ने भी राजद की सदस्य ग्रहण की। मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रदेश राजद प्रवक्त एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करके बड़ी संख्या में युवा और समाज के सभी वर्ग के लोग राजद के साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि राजद की नीतियां सभी वर्गों और लोगों को साथ लेकर चलने तथा सभी को सम्मान देने की रही है जो सरजमीन पर दिख भी रहा है।