नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा उतर प्रदेश के सीएम की तारीफ किए जाने के बाद राजद के एक और नेता ने कर दी है सीएम योगी की तारीफ ये नेता है राजद विधायक विजय प्रकाश,और इन्होने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है विजय प्रकाश ने कहा की योगी जी जिस पद पर हैं उस पद की भूमिका को समझते हैं और वाकई अच्छा काम किया है कोरोना जैसी महामारी में योगी जी को अपने आवाम की चिंता है लेकिन हमारे सीएम को अवाम से कोई मतलब नही है .हजारों बिहार के लोग बाहर फंसे हुए हैं उनलोगों को न मंगवाया जा रहा हैं न हीं उनका भोजन का समुचित व्यवस्था किया जा रहा आपको बता दें तेजस्वी यादव ने आने टिवटर एकाउंट के माध्यम से सीएम योगी की तारीफ करते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला है .
अंशु झा की रिपोर्ट