Rohtas:-
बिहार के रोहतास जिले में युवक की हत्या से नाराज लोगों ने NH-2 C को जमकर बवाल काटा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने में जुट गई। दरअसल पूरा मामला डेहरी इलाके के निरंजन बीघा का है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि निरंजन बीघा का रहने वाला 19 वर्षीय युवक सनी की आज डेड बॉडी सुबह अकोढ़ीगोला थाने क्षेत्र के बधार से बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया और परिजनों को सूचना दे दी है।
बताया जाता है कि युवक अकोढ़ीगोला गोला के रहने वाली एक डीएवी की छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस प्रेम प्रसंग में उस लड़की से वह मिलने गया था। कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में ही युवक की निर्मत तरीके से हत्या कर दी गई। जैसे ही हत्या की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजन जल्दी से सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे और बॉडी को डेहरी स्थित निरंजन बीघा ले आए। इसके डेड बॉडी को बीच सड़क पर रखकर एनएच 2 सी को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनाकानी की जिसके कारण उन्हें सड़क जाम करना पड़ा, वही मौके पर लड़की के परिजनों पर हत्या का केश दर्ज करने की मांग करने लगे जिसको शव के साथ प्रदर्शन कर रहें हैं। वही मौके पर डेहरी व इन्द्रपुरी थाने की पुलिस लोगो को समझाने में जुटी है।
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई डीएवी कटार से पास आउट था तथा उसी स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। 10 दिनों पहले वह दिल्ली में पढ़ाई व पार्ट टाइम जॉब करने हेतु घर से गया था। इसी बीच तीन दिन पहले उसने अपनी भाभी से वीडियो कॉल पर बात भी की थी, तभी आज सुबह उसकी बॉडी अकोढ़ीगोला थाने के बधार में मिली ।