BANKA:-
बांका में छठ पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है। इसी कड़ी में बांका के डीएम अंशुल कुमार ने तारा मंदिर छठ घाट, चांदन नदी छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दाैरान नगर परिषद के सभापति अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, ज बीडीअाे चन्दन कुमार, सीअाे अमित कुमार रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। डीएम अंशुल कुमार सर्वप्रथम तारा मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दाैरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी काे साफ-सफाई कराने काे लेकर निर्देश दिया। साथ ही साथ श्रद्धालुअाें काे किसी प्रकार की परेशानी ना हाे इसका ख्याल रखने काे कहा। साथ ही तारा मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुअाें की बैठने की व्यवस्था करने की बात कही गई। वही तारा मंदिर छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद डीएम चांदन नदी पहुंचे। वही डीएम ने चांदन नदी छठ घाट पर विशेष साफ-सफाई का कराने का निर्देश िदया। साथ ही साथ सभी घाटाें पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने काे कहा। महिलाअाें के लिए चेजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया।