Banka:-
बांका में सरकारी स्टाम्प शुल्क से अधिक रूपया वसूलने की सूचना पर एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने शनिवार को अमरपुर निबंधन कार्यालय परिसर के स्टाम्प वेंडर के दुकान में छापामारी किया। जिससे स्टाम्प भेंडर के बीच लगभग एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। छापामारी की सूचना पर निबंधन कार्यालय में सक्रिय दलाल मौके से फरार हो गया। वहीं पूछताछ के दौरान एसडीओ ने एक दलाल को मौके पर हिरासत में लेकर सब रजिस्ट्रार को कानूनी कारवाई करने का आदेश दिया। हिरासत में लिया गया दलाल गालीमपुर गांव का गंगा प्रसाद पंजियारा है। पूछताछ में बताया कि वह यहां आने वाले लोगों का आवेदन एवं फार्म आदि भरने में सौ पचास रूपया लेता है। दलाल के स्वीकारोक्ति बयान से एसडीओ ने सब रजिस्ट्रार को दलाल के खिलाफ कानूनी करने को कहा। छापामारी में बांका के रजिस्ट्रार, अमरपुर की सब रजिस्ट्रार खुश्बू कुमारी, प्रभारी बीडीओ गोपाल प्रसाद गुप्ता थे। एसडीओ ने सभी सात भेंडर के स्टाम्प बिक्री रजिस्टर का जांच करते हुए जब्त कर लिया। एसडीओ की इस कारवाई से निबंधन कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं सब रजिस्ट्रार खुश्बू कुमारी ने एसडीओ को सभी स्टाम्प भेंडर को तत्काल निबंधन कार्यालय परिसर से हटाने का अनुरोध की। साथ ही बताया कि स्टाम्प के लिए आन लाइन की व्यवस्था है। जिससे आसानी से जरूरतमंद को सरकारी स्टाम्प भी उपलब्ध हो जा रहा है। बतातें चलें कि सरकारी स्टाम्प में स्टाम्प भेंडर द्वारा अधिक राशि वसूल किया जा रहा था। जिसको लेकर आये दिन शिकायत भी मिल रही थी। लेकिन भेंडर एवं दलाल की सक्रियता से आम लोगों को स्टाम्प नहीं मिल पा रहा था।
एसडीओ अरूण कुमार ने बताया कि सरकारी स्टाम्प में अधिक रूपया वसूले जाने की शिकायत पर डीएम के आदेश में छापामारी किया गया। सभी भेंडर के दुकान एवं रजिस्टर का भी जांच किया गया। पूछताछ में एक संदिग्ध के खिलाफ सब रजिस्ट्रार को कारवाई करने का आदेश दिया है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट