Patna:अग्निपथ बहाली को लेकर जारी उपद्रव और हंगामा के कारण बंद पड़े रेलव सेवा को धीरे- धीरे शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में क्यूल रेलखंड पर अब 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस का आज शुरुआत किया गया पिछले 5 दिनों से क्यूल गया रेलखंड पर सभी ट्रेनें रद्द थी.जिसके बाद जैसे-जैसे माहौल शांत हो रहा है, वैसे-वैसे रेलवे द्वारा ट्रेन -ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 5 दिन बाद क्यूल गया रेलखंड पर हावड़ा गया एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ.
क्यूल गया रेलखंड पर ट्रेन के परिचालन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है और शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर डीएम श्रवण कुमार कैंप कर रहे हैं. कई बड़े अधिकारी के साथ -साथ भारी संख्या में पुलिस जवान को तैनात किया गया है। हावड़ा गया एक्सप्रेस 8:29 पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां डीएम ने सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान डीएम श्रवण कुमार ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग के कारण शेखपुरा में सरकारी संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला वासियों को धन्यवाद दिया है. वही डीएम श्रवण कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है और किसी भी सूचना पर कार्रवाई करने को तैयार है.