BANKA:-
बांका प्रखंड जमुआ पंचायत के मदौरा गांव में डमखोला पत्ता से निर्मित झोपड़ी में देर शाम आग लगने से दो बच्चे सहित एक टोटो जलकर राख हो गया। मृतक बच्चे का नाम कृष्ण कुमार जो 9 वर्ष का था ।वही दूसरे का नाम अंगद कुमार जो 4 वर्ष का था ।पिता और माँ बच्चे को बचाने के दौरान आग से जल गये है।मोके पर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाया तब तक सब खत्म हो गया था, ग्रामीणों ने बताया की शार्ट सर्किट से आग लगी है, सही समय पर आग पर काबू पाया जाता तो शायद बच्चे की जान बच जाती।
मृतक के पिता बसंत पंडित ने बताया कि खेती पटवन करने के लिए मोटर चलाकर बगल खेत में गए थे ।एकाएक आग दिखाई पडने पर बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पडे ।आग इतनी तेज थी कि बच्चों को बचा नहीं पाये। मृतक की मां सुगनी देवी ने कहीं की बच्चों को सुलाकर पटवन करने के लिए पति-पत्नी दोनों बगल के खेत में गए और एकाएक बडे जोरो से आवाज हुआ और आग का गोला दिखाई पडा ।पहुंचते पहुंचते हमारा दोनों बच्चा और टोटो भी जलकर राख हो गया।
तीन भाई बहन में सिर्फ एक ही छोटी बहन है जिसका नाम नेहा कुमारी है। रो रो कर अपने भाई को बुला रही थी की राखी किसको इस बार बांधेगे मेरा दोनों भाई नहीं रहा। वही बहन ने ही अपने भाई को मुख्य आग्नि दी। अंचल अधिकारी अमित रंजन के द्वारा 11000 की चेक एवं रहने के लिए फ्लॉथिंग दिया गया।
