Jharkhand:-
झारखंड में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण 26 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित रूप से चलेंगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया है। विभाग के अपर सचिव कुमुद सहाय का कहना है कि राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में झारखंड में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय सहित और सभी निजी स्कूल 26 से 31 दिसंबर के दौरान बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 की अवकाश तालिका में 26 से 31 दिसंबर तक को शीतकालीन अवकाश के रूप में दर्शाया गया है। ऐसे में 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के इस निर्णय पर क्षोभ प्रकट किया है।