Jharkhand:-
झारखंड विधानसभा आज अपना 23वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. समारोह का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस समारोह में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को भगवान बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित होगें. यह समारोह शहीद जवानों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को समर्पित रहेगा. कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन, समेत तमाम विधायक व मंत्री शामिल होगें.
स्थापना दिवस पर होगें ये कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
आज पूरे दिन स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. समारोह की शुरुआत स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के स्वागत भाषण से होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके इलावा हास्य कलाकार रविंद्र जॉनी की भी प्रस्तुति होगी.
उत्कृष्ट विधायकों को दिया जाएगा सम्मान
समारोह में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित और चंद्रयान-3 मिशन में झारखंड के शामिल राज्य के वैज्ञानिकों को भी पुरस्कृत किया किया जाएगा. उत्कृष्ठ विधायकों को भी सम्मान दिया जाएगा. इसके बाद झारखंड के कुछ पुलिस कर्मियों और जवानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इनका चयन देश की सीमा पर वीरता दिखाने, नक्सल अभियानों में उनकी कर्तव्यनिष्ठा और शांतिकाल में वीरता प्राप्त करने से किया गया है. वहीं, कार्यक्रम को उत्कृष्ट विधायक संसदीय कार्यमंत्री, मुख्य सचेतक, नेता प्रतिपक्ष, आदि संबोधित करेंगे ।