JHARKHAND:-
झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्य आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2:00 से शुरु होगा जो दोपहर 3:30 तक चलेगा. समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मंत्री शामिल होंगे.समारोह के दौरान श्रम विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रीगण 10 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे. वहीं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण भी शुरु होगा. समारोह में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री कई नीतियां लॉन्च करेंगे. इनमें झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023, झारखंड एसएसएमई प्रमोशन पॉलिसी 2023 , झारखंड निर्यात पॉलिसी 2023, झारखंड आईटी डाटा सेंटर और बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 शामिल है. राज्य स्थापना दिवस पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को डीबीटी के जरिए सहायता राशि हस्तांतरित किया जाएगा. जबकि अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया जाएगा.समारोह में 8:30 लाख गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना भी शुरु होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना भी शुरु की जाएगी. इस योजना के तहत पंचायत से शहर को जोड़ा जाएगा. इसके तहत छात्र बुजुर्ग आंदोलनकारी और दिव्यांगों को नि: शुल्क बस सेवा मिलेगी.|