JHARKHAND:-
झारखंड की राजधानी रांची का मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कोरिया बनाम मलेशिया के बीच मैच की शुरुआत हुई । मैच का शुभारंभ झारखंड सरकार के वन विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी एल ख्यांगते , महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी और भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान अंसुता लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया । आज के इवेंट का दूसरा मैच शाम 6.15 बजे से थाइलैंड और जापान के बीच होगा ।
कोरिया बनाम मलेशिया के बीच चल रहे मैच का फर्स्ट हाफ समाप्त होने के बाद दोनों टीमों का स्कोर जीरो है । इस दौरान कुल पांच पेनाल्टी मिले । जिसमें चार पेनाल्टी कॉर्नर कोरिया को और एक पेनाल्टी मलेशिया को मिले । आज का तीसरा मैच चीन और भारत के बीच खेला जाएगा । खेल प्रेमियों के बीच इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी । इस प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है । ऐसे में इन दोनों का मैच देखने लायक होगा ।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट |