रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज 50 से अधिक छोटे – बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए पार्टी का झंडा थाम लिया । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उराव ने इन सभी नेताओं को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलायी और यह भी हिदायत दी कि पार्टी में नेता से ज़्यादा कार्यकर्ताओं का महत्व है लिहाज़ा कार्यकर्ता बने रहने में ही पार्टी की भलाई है ।
जिस वक़्त राजधानी राँची में कांग्रेस से निष्कासित नेता संतोष सोनी आजसू का दामन थाम रहे थे उसी वक्त प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ५० से अधिक बड़े छोटे नेता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे थे । बगोदर से संबंध रखने वाले इक़बाल अंसारी और मुरली मनोहर मंडल ने आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली । इन नेताओं ने कहा कि देश के हालात दें उन्हें कांग्रेस में जाने पर मजबूर कर दिया । इससे पहले दोनों बड़े नेता JVM से जुड़कर अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे थे लेकिन अब उन्हें कांग्रेस में अपना राजनीतिक भविष्य दिख रहा है । दोनों नेताओं ने इस मौक़े पर रामेश्वर उरॉव की भी जमकर तारीफ़ की ।
इस इस मौक़े पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरॉव को भी ख़ूब फीलगुड हो रहा था । वह धडाधड कांग्रेस में आने वाले लोगों को माला पहना रहे थे । इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की वजह से पार्टी का और विस्तार होगा । रामेश्वर उरॉव ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा वाली पार्टी है लिहाज़ा लोगों का ख़ुद बख़ुद कांग्रेस की तरफ़ रुझान हो रहा है ।
कांग्रेस में आज शामिल हुए नेताओं से कांग्रेस को कितनी मज़बूती मिल पाएगी यह कहना मुश्किल है लेकिन कांग्रेस में शामिल हुए दोनों नेता इससे पहले विधानसभा का चुनाव JVM के टिकट से लड़ चुके हैं । लिहाज़ा झारखंड में जब कभी विधानसभा के चुनाव होंगे ये दोनों नेता टिकट की दावेदारी भी कर सकते हैं , ऐसे में कांग्रेस के लिए ऐसे नेता विवाद की वजह न बन जाए इस बार भी कांग्रेस को सचेत रहना होगा ।