JHARKHAND :-
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी । इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर सहमति बनेगी । बैठक में गोलाइ वीयर योजना व घाघरी वीयर योजना के पुनरुद्धार व मरम्मत के लिए भी योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने की संभावना है । घाघरी वीयर के लिए 42 करोड़ और गोलाइ वीयर के लिए 35 करोड़ रुपये के प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति आज इस बैठक में मिल सकती है ।
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप
राज्य सरकार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत करने का भी फैसला आज की अहम कैबिनेट की बैठक में लिया जा सगकता है । श्रम विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा के इस पर फैसला लिया जा सकता है ।
अंशकालीन शिक्षकों पर फैसला संभव
आज की कैबिनेट की बैठक में आवासीय विद्यालयों में शिक्षण के लिए अंशकालीन शिक्षकों से काम लेने पर भी फैसला लिया जा सकता है । बैठक में इनकी अवधि को भी विस्तार दिया जा सकता है । लगभग 213 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाइओवर को जोड़ने की योजना को भी आज सहमति दी जा सकती है ।
मजदूरों की सुरक्षा
राज्य के बाहर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए भी कई अहम फैसले आज की कैबिनेट की बैठक में लिए जा सकते हैं । श्रम विभाग ने अपने प्रस्ताव में लेह – लद्दाख , तमिलनाडु , दिल्ली एनसीआर , महाराष्ट्र , गुजरात व हरियाणा जैसे राज्यों के साथ एमओयू करने की बात कही है । इस फैसले के बाद यह पता चल सकेगा कि राज्य के कितने मजदूर इन जगहों पर राज्य से काम करने जाते हैं । सरकार इन मजदूरों को एक खास आईडी देगी जिससे इन ट्रैकिंग आसानी होगी यह कहां काम कर रहे हैं ।
गौरी रानी की रिपोर्ट |