JHARKHAND:-
राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांवने झारखंड के टैक्स पेयर के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, जिसमें सभी टैक्स पेयर की समस्या को सुना गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही
उनकी समस्याओं को सरकार समाधान करेगी। वही झारखंड के टॉप 10 टैक्स पेयर को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर अरोड़ा ने सम्मानित भी किया।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि व्यापारियों का सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे हैं ताकि राज्य का बहुमुखी विकास हो। बहुत सी कंपनिया है जो बाहर से पेट्रोल डीजल मंगवाती है। इससे हमारे यहां का टैक्स प्रभावित होता है। राज्य का रेवन्यू बढ़े इसको लेकर हमने व्यापारियों से लगातार बैठक कर रहे हैं ताकि वह जो टैक्स देते हैं उनको भी फायदा हो साथ में सरकार को रेवन्यू आए। व्यापारीवर्ग को हर प्रकार की सुविधा मिल सके रेवेन्यू बढ़ रहा है।24 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है अभी तक 14 हज़ार करोड़ रुपए आया है.. अपने बलबूते पर जीएसटी को आगे बढ़ाने है।