Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में ओडिशा के सिलू नायक की प्रशंसा की। इस युवक का नाम सिलू नायक उर्फ नायक सर है। पूरे ओडिशा में चर्चित हैं। जगत सिंह पुर जिले के अरखकूद के सिलू नायक से प्रशिक्षण लेकर आज कई युवकों को सेना में भर्ती होने का मौका मिला है। सेना में भर्ती कराने के लिए सिलू नायक एक महागुरु बटालियन प्रशिक्षण केंद्र खोलकर मुफ्त में युवकों को प्रशिक्षण देते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ने आज उनकी प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ओडिशा में एक नायक सर हैं। उनका पूरा नाम सिलू नायक है। किन्तु सभी लोग उन्हें नायक सर कहकर बुलाते हैं। जो लोग सेना में जाना चाहते हैं, नायक सर उन्हें मुफ्त में प्रशिक्षण देते हैं।
नायक सर के प्रशिक्षण केंद्र का नाम महागुरु बटालियन है। यहां पर फिजिकल फिटनेस से लेकर इंटरव्यू व रिटेन टेस्ट आदि का अभ्यास कराया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिलू नायक से प्रशिक्षण लेकर अनेक युवक थल, जल, नौसेना के साथ अर्धसामरिक वाहिनी में शामिल हुए हैं। सिलू नायक खुद पुलिस में भर्ती होना चाहते थे, मगर उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया था। हालांकि आज वह खुद अपने प्रशिक्षण के बल पर युवकों को देश की सेवा के लिए तैयार करा रहे हैं। नायक सर आगामी दिनों में देश के लिए अनेक नायक बनाएंगे, इसके लिए आज मैं उन्हें शुभकामना दूंगा।