बेतियाः बिहार तैलिक साहू सभा चुनाव का आगाज हो गया है। पूरे बिहार में चुनावी गर्मी देखने को मिल रही है। चारों तरफ अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के पक्ष में वोट की अपील की जा रही है। अध्यक्ष उम्मीदवार गैर राजनीतिक व्यक्ति शिक्षाविद् डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता और पूरी टीम को बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनावे का आह्वान किया जा रहा है।
बिहार में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई में हिस्सा बनने की अपील की जा रही है। बिहारी अंदाज में लड़े के बा जीते के बा, साहू समाज को शिक्षा का हब बनावे के बा, साहू छात्रावास में सुपर फिफ्टी चलावे के बा, आजीवन सदस्य मतदाता सूची को सुधार करें के बा, फोटो युक्त वोट कार्ड बनावे के बा, 8500 पंचायत तक संगठन को 11 सदस्य टीम बनावे के बा, 534 प्रखण्ड अध्यक्ष सहित 11सदस्यों का टीम बनावे के बा, 8- 9 महीना में सभी जिला अध्यक्ष का लोकतंत्र के माध्यम से चुनाव करावे के बा, स्थाई चुनाव आयोग का टीम बनावे के बा, संविधान मे संशोधन करे के बा , कार्यकारणी के बैठक में मिनिमम आजीवन सदस्यता शुल्क करे के बा , पूरे बिहार में 5- 10 लाख सदस्य बनाकर बिहार तैलिक साहू सभा संगठन को मजबूती प्रदान करे के बा, ईमानदार और सशक्त टीम को सेवा का मौका देवेके बा, का नारा खूब गूंज रहा है।
सबका साथ सबका विकास, ईमानदार सरकार, बनावे के बा, का नारा चारों तरफ बुलंद किया जा रहा है। उम्मीदवार संयुक्त मंत्री पद सह निवर्तमान प्रदेश संगठन मंत्री बिहार तैलिक साहू सभा के उम्मीदवार कृष्णा प्रसाद ने भी नारेबाजी बुलंद करते हुए। एकजुट और संगठित होकर बिहार तैलिक साहू सभा को मजबूत करने की बात कही।