NAWADA:-
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमला में शहीद हुए जवान चंदन का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से गया एयरपोर्ट लाया गया। जहां पर सेना अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद वहां से शहीद जवान के शव को उनके नवादा जिला अवस्थित उनके पैतृक गांव नारो मुरार के लिए रवाना किया गया। जहाँ आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गया एयरपोर्ट पर उपस्थित शहीद जवान के भाई पीयूष के द्वारा सरकारी व्यवस्था पर आक्रोश जताया और कहा कि बिहार सरकार का कोई भी नुमाइंदा खोज खबर लेने नही पहुचा है। उन्होंने बताया कि उनके भाई शहीद चंदन की शादी मात्र 18 महीने पहले हुई थी। वह छुट्टी बिताने के बाद दीपावली में ड्यूटी के लिए गया था वह बोलकर गया था कि होली में घर आएंगे तो मिट्टी के घर को तोड़कर पक्का घर बनायेंगे।