Arunachal Pradesh:
इंडी गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर लगातार मंथनों का दौर जारी है। ऐसे में दिल्ली मीटिंग के बाद खबर ये निकल कर आई कि 3 सप्ताह के अंदर इस मामले को सुलझा लेने के लिए एक समय तय कर लिया गया है । एक तरफ जहां सीट शेयरिंग को लेकर डिप्लोमेटिक बैठकें चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ घटक दलों के नेता अपने आप को मजबूत और बड़ा दावेदार पेस करने में लगे हैं । ऐसे में ये खबर आ गई की नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश में अपना एक उम्मीदवार भी उतार दिया है । नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी लोक सभा संसदीय छेत्र से रुचि तंगुंग को अपना उम्मीदवार बनाया है । अब देखने वाली बात होगी की नीतीश कुमार के इस कदम को बाकी नेता कैसे देखते हैं ।