CHHAPRA :-
विभिन्न आरोपित छपरा का मंडल कारा में बंद छठ व्रतियों के बीच सारण के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने छठ को लेकर वस्त्र उपलब्ध कराया| छपरा जेल सुपरिंटेंडेंट के द्वारा चिन्हित 21 पुरुष कैदियों को जो छठ करते हैं, उनके बीच दो दो कम्बल और धोती गमछा और 27 महिला कैदियों के साड़ी और कपड़े वितरण किया गया , इस मौके पर एमएलसी ई सचिदानंद राय ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ प्राकृतिक पूजा और शुद्धता के रूप में प्रतिष्ठित है जेल में आने वाले सभी लोग अपराधी भी नहीं होते हैं अधिकांश मामलों में गलत करके फसाए होते हैं छठ व्रत पूरी मान्यता के साथ भगवान भास्कर को पूजते हैं परंतु छठ में शुद्ध वस्त्र का अभाव जेल में होता है जिसकी जानकारी पूर्व में ही जेल अधीक्षक से मांगी गई थी और उनके अनुमति के उपरांत कैदियों के बीच आज वस्त्र का वितरण किया गया एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने बताया के खरना के बाद उनके अर्घ्य का भी इंतजाम किया जाएगा जिससे जेल में रहने वाले कैदी भी छठ व्रत को पूरी श्रद्धा से कर सके और भगवान इन्हें आपराधिक कृत्य के विचारों से मुक्त करा कर समाज के मुख्य धारा में लौट अच्छे समाज का निर्माण करे, इस मौके पर जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन उपस्थित रहे। पर्व में ऐसे मदद पा कर कैदियों ने आभार जताया।
छपरा से राकेश कुमार की रिपोर्ट|