KHAGARIA:-
खागरिया जिला के चौथम थाना से एक खबर आ रही जहाँ थाना के महज 300 मीटर दूर चौथम बाजार जे बाबू भरत जुवेलर्स दुकान में हुई डकैती जो करूवा मोर निवासी उदय कुमार ,पिता भरत प्रसाद साह के रूप में हुई है ,घटना के बाद बाजार में दहसत ,दर्जनों बदमासों ने दीवाल ग्रिल और सटर तोर कर दिया घटना को अंजाम घटना के प्रतियदर्शी अरबिंद सिंह को अपराधियों ने बंदूक दिखा कर कर दिया मारने को धमकाया और किया लाखों की चोरी घटना लगभग 12 बजे रात में बताया जाता है । घटना की सूचना मिलने पर दुकानदार ने दिया पुलिस को सूचना ,पुलिश मोके पर पहुँच कर जांच में जुटी और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने का दिया असुवासन ।