BAADH:-
बिहार के बाढ़ में बीते रात एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर खूब पीटा। मामला बाढ़ के बहरवा गाँव का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने पहले उस चोर समझकर, उसकी ताबर- तोड़ कुटाई की। फिर गाँव के हीं एक मन्दिर में उसे रखकर पुलिस को इसकी खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पास के सदर अस्पताल में उसे ले गयी, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है। खबर मिली है कि बीते हफ्ते, दो हफ्ते में बहरवा गाँव में चोरी की 3-4 वारदात घटित हुई है।जिसमे एक घटना में तो चोरो ने सत्तर- पिछत्तर हज़ार उड़ा डाले। चोरी की घटना से झल्लाए ग्रामीणों ने कल रात को युवक को चोर समझकर उसकी जम के कुटाई कर दी, जिससे युवक को अंदरूनी चोटें आई और अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इसकी छान बीन में लगी हुई है। युवक चोरी के इरादे से आया था या गाँव में घुसने की कोई और वजह थी, पुलिस इसकी जाँच में जुट गयी है।
