पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लंबी चुप्पी के बाद रविवार (28 फरवरी) को फिर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए बड़े-बड़े दावे भी किए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जिस तरीके से चल रही है, वैसे ज्यादा दिन नहीं चलेगी। कुछ ही समय में नीतीश सरकार गिर जाएगी। लोजपा के कार्यकर्ता और नेता संगठन की मजबूती के लिए जुट जाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल कुर्सी के लिए सरकार चला रहे हैं।
खास बात यह रही कि चिराग ने सिर्फ नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। उन्होंने बिहार सरकार को तीखे बोल नहीं सुनाए हैं। उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार में शामिल भाजपा व अन्य पार्टियों को कुछ नहीं कहा है।
चिराग ने कहा कि हम संगठन को मजबूत बनने के लिए काम करेंगे। हमें अगले चुनाव के लिए गठबंधन (alliance) की चिंता नही है। इसकी चिंता उन्हें करने की आवश्यकता है जो हमारे कारण हारते हैं। चिराग ने दावा भी किया कि वे हमारे पास गठबंधन के लिए फिर आएंगे। वे से उनका संकेत जदयू (JDU) और नीतीश कुमार की ओर था।