PATNA: औरंगाबाद के दाउद नगर के ग्रामीण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। औरंगाबाद में रंगे हाथ 70 हज़ार घुस लेते गिरफ्तार किया है। अरुण कुमार के उनके कैशियर को भी निगरानी अन्वेषण बयूरो ने गिरफ्तार किया है।
वही घूसखोर अभियंता के पटना स्थित आवास जक्कनपुर के बंगाली रोड ललिता निकुंज में 4 घंटे की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश, करोड़ों रूपये के महंगे जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात भी मिले है। कई अहम दस्तावेज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बरामद किए है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट