खगड़िया: कोरोना जैसे घातक संक्रमण के कड़ी को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैसला देश हित में है।इसलिए इस संक्रमित महामारी पर काबू पाने के उद्देश्य से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है।चुकि कोरोना वायरस जैसे जानलेवा संक्रमण से वैश्विक महामारी का दंश पूरे देश झेल रही हैं ।इस विषम परिस्थितियों में कोरोना वायरस की श्रृंखला को ध्वस्त करने के लिए आम नागरिकों को सरकार, जिला प्रशासन व चिकित्सकों के परामर्श का शत-प्रतिशत अनुपालन करना आवश्यक है।उक्त बातें खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने पत्रकारों से कही।

प्रेस के माध्यम से आमजनों से अपील करते हुए कहा कि व्यर्थ के इधर-उधर न निकले ।भीड़- भाड़ से बचें ।अपने हाथों को साबून ,एल्कोहलयुक्त सेनेटाइजर से लगातार साफ करते रहें।जब भी खांसे अथवा छींकें तो पेपर नैपकिन का प्रयोग अवश्य करें ।किसी भी अफवाह का कतई हिस्सा न बने। आपकी जागरूकता व संयम हीं आपके परिवार के लिए प्राण रक्षक लक्षमणबूटी का काम कर सकते हैं।इन सब के अलावे दूसरा कोई मार्ग नहीं है।इस संकट की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम और हमारे परिवार सहित जिला प्रशासन आम नागरिकों के साथ खड़े हैं।आवश्यकता पड़ने पर मेरे मोबाईल फोन नम्बर 9431231832, 9431455773 ,मेरी छोटी बहन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव का मोबाईल नंबर 9431652024 एवं मेरे पुत्र युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव का मोबाईल नंबर 9155557331 या एम एल ए हेल्पलाइन पर सूचना दे सकते हैं।हम उन समस्याओं के समाधान हेतु यथासंभव प्रयास करेंगे।

वहीं विधायक पूनम देवी यादव ने बताया कि खगड़िया,मानसी, महेंशखूंट बाजार सहित कई अन्य दुकानदारों के द्वारा थॉक में खाद्यान्न सामग्री का धड़ल्ले से कालाबाजारी किया जा रहा है,जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।इस पर हम डीएम आलोक रंजन घोष के मोबाईल पर संपर्क कर उनसे खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाने को कहे हैं।
