KHAGARYA:-
दो रिस्तेदारों के बीच आपसी हिंसक झड़प |
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी |
खबर खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव से निकल कर सामने आ रही हैं जहां दो रिस्तेदारों के बीच आपसी हिंसक मार पीट हुई है ।जिसमे एक कि मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गया है ।मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है | विरोध करने में हुई मार पीट ।वही घटना की सूचना मिलने पर मानसी थाना पुलिस जांच में जुट गई है | आपको बता दे की मिर्तक के पत्नी ने बताया कि रिस्तेदारों ने 7 की संख्या में आकर मेरे पति को पिट पिट कर मार डाला है ।पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है ।