Khagaria: तीन देशी कट्टा , कारतूस , मोबाइल , बाइक के साथ 5 गिरफ्तार
खगड़िया अलौली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर अलौली पुलिस को सफलता मिली है । गुप्त सूचना के अनुसार खगड़िया की ओर से किसी घटना को अंजाम देने कुछ अपराधी अलौली की ओर आ रहे थे। संदिग्ध प्रतीत होने पर इस सूचना का सत्यापन एंव आगे के करवाई के लिए थाना से सध्या गसती को बुलाकर साथ में पीएसआई मनीष कुमार और प्रेम प्रकाश को लेकर के अलौली चौक के पास वाहन चेकिंग की गई। बता दे कि इस घटना को अंजाम देने के लिए खगड़िया से अलौली आ रहे दो बाइक सवार पुलिस के रोकने पर भागने का प्रयास कर रहे थे। बाइक सवार ने बाइक को घुमा भागना चहा तो पुलिस दौङकर बाइक सवार व्यक्ति को पकङ लिया। बाइक सवार व्यक्तियों से पुलिस के द्वारा नाम-पता पुछने पर संदिग्ध प्रतीत पाया गया । जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग की। वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर तीन देशी कट्टा , 15 जिन्दा कारतूस ,चार मोबाइल , दो मोटरसाइकिल , 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है , वही इसका इतिहास खंगाला जा रहा है । जिसके अनुसार कार्यवाही किया जाएगा।