माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम की 4 संपत्तियां आज मुंबई में नीलाम होने जा रही हैं। ये सभी संपत्तियां महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित हैं। इन संपत्तियों की नीलामी के लिए आधार मूल्य 19 लाख रुपये रखा गया है, यानी बोली यहीं से शुरू होगी। ये सभी दाऊद इब्राहिम की पैतृक संपत्तियां हैं और खेती योग्य जमीन हैं। इससे पहले दाऊद इब्राहिम का बचपन का घर भी नीलाम हो चुका है, जो मुंबके गांव में स्थित है। यहीं पर दाऊद इब्राहिम ने अपना बचपन और जीवन के शुरुआती साल बिताए थे। इस बीच खबर है कि शिवसेना नेता और वकील अजय श्रीवास्तव ये जमीनें खरीद सकते हैं।
इससे पहले भी वह दाऊद इब्राहिम की तीन संपत्तियों के लिए बोली लगा चुका है। इनमें से एक मुंबई में उनका पुश्तैनी घर है। इतना ही नहीं, 2001 में अजय श्रीवास्तव ने कुछ दुकानों के लिए बोली भी लगाई थी, जो अभी भी कानूनी विवाद में फंसी हुई है। शिवसेना नेता को जल्द ही दाऊद का पुश्तैनी घर मिल सकता है और दस्तावेज उनके नाम पर ट्रांसफर हो सकते हैं। खबरें हैं कि वह इस घर में सनातन पाठशाला खोलने की योजना बना रही है। जिन 4 संपत्तियों की आज नीलामी होने वाली है, उन्हें सरकार ने स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट, 1976 के तहत जब्त कर लिया था। दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी पहली बार 2000 में की गई थी। तब इसकी खूब चर्चा हुई, लेकिन आतंकी डर के कारण कोई बोली लगाने नहीं आया। इसके बाद नवंबर 2020 में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियों की नीलामी की गई। इनमें उसका मुंबई स्थित घर भी शामिल था। गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले ही ऐसी खबरें आई थीं कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने खाने में जहर दे दिया है और उसकी हालत गंभीर है। बताया गया कि वह इलाज के लिए कराची के एक अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं।
कुछ हफ्ते पहले ऐसी अफवाह उड़ी थी कि दाऊद बीमार है।
हालांकि, दाऊद इब्राहिम के बीमार होने की खबर की पाकिस्तान में किसी ने पुष्टि नहीं की है। इसकी वजह ये भी रही है कि पाकिस्तान दाऊद की मौजूदगी को खारिज करता रहा है।
ऐसे में वह इसे क्यों स्वीकार करेंगे?
दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील का एक बयान जरूर आया था, जिसमें उसने कहा था कि आतंकी सरगना पूरी तरह से फिट है।