Patna – 1938 में स्थापित पटना सिटी की प्राचीन संस्था पाटलिपुत्र परिषद विगत 84 वर्ष से शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कौमुदी महोत्सव आयोजित कर रही है। वही इस वर्ष आगामी 28 अक्तूबर 2023 को शरद पूर्णिमा पर पटना सिटी स्तिथ गांधी सरोवर परिसर में कला संस्कृति युवा विभाग एवं पटना ज़िला प्रशासन के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । यह निर्णय पाटलिपुत्र परिषद परिसर में आयोजित एक बैठक में लिया गया । पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया की इस महोत्सव की धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक पक्ष की महत्ता के विषय पर नई पीढ़ी के बीच लेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम का उद्घाटन सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद करेंगे। यह प्रतियोगिता 14 अक्तूबर 2023 दोपहर 12.30 सुनिश्चित किया गया है । जिसमें 15 स्कूल के लगभग 200 छात्र-छात्राएँ भाग लेंगी ।