JHARKHAND;-
कांग्रेस पार्टी एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरी हुई है। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। आयकर विभाग की टीम ने धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए अब तक 300 करोड़ रुपए से अधिक कैश बरामद किए है। ऐसे में जानिए कौन हैं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू?
कौन हैं कांग्रेस के ‘धन कुबेर’ सांसद धीरज साहू –
झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले धीरज साहू पुराने कांग्रेस नेता हैं। साल 1977 में एक छात्र नेता के रूप में धीरज साहू ने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था । राज्यसभा की वेबसाइट के मुताबिक 23 नवंबर 1955 को धीरज प्रसाद साहू का जन्म रांची में हुआ। उनके पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है और माता का नाम सुशीला देवी है।
धीरज साहू तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। सबसे पहले 2009 में वह राज्यसभा पहुँचे , फिर जुलाई 2010 में वो झारखंड से राज्य सभा के लिए चुने गए। इसके बाद 2018 में धीरज साहू ने झारखंड में विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।
राज्यसभा धीरज साहू एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 2018 में राज्यसभा के लिए चुने जाने से पहले दाखिल चुनावी हलफनामे में धीरज साहू ने अपनी कुल संपत्ति 34.83 करोड़ रुपये की बताई थी। उन्होंने 2.04 करोड़ चल संपत्ति होने का दावा भी किया था। इस चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं था। इसके अलावा उनके पास एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर, एक बीएमडब्ल्यू और एक पाजेरो कार है।