DESK:- कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को 5 गुना महंगा कर दिया है। पहले यह टिकट 10 रुपये का था लेकिन अब आपको इसके लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी, जी हां प्लेटफॉर्म टिकट के लिए आपको अब 50 रुपये देने होंगे रेलवे ने देशभर के 250 स्टेशनों पर एंट्री के लिए यह शुल्क बढ़ाया है।


10 के बदले देने होंगे 50 रुपये
दरअसल मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इंडियन रेलवे ने देश के 250 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढा दी है. बिहार के 12 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ गए हैं. बिहार में अब 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा. पटना, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, दानापुर, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, मोकामा, बिहारशरीफ, राजगीर और जहानाबाद स्टेशन हैं. बढ़ी हुई दरें 19 मार्च की आधी रात से लागू होंगी.


इससे पहले भारतीय रेलवे ने मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर रेल मंडल के सभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए थे. बता दें आपको रेलवे ने भीड़-भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया है.
