बिहार के कैमूर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दूसरे को रक्षा करने वाली पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पाई. ग्रामीणों ने पुलिस टीम की चारो तरफ से घेरकर लाठी-डंडे, पत्थर से प्रहार कर दिया जिससे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस वहां से जान बचा कर जैसे तैसे भागी. घटना जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत लरमा गांव की है जहां पुलिस की टीम दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने गई थी इसी दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
इस हमले में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. जिलें में एक हफ़्ते के अंदर पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकान के जांच करने गए एसडीओ-डीएसपी की गाड़ी पर हमला किया गया था जिसमे एक पुलिस कर्मी घायल हुआ था औऱ मोहनियां डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी.