khagaria:-
परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कन्हैयाचक गांव स्थित प्रमोद हार्डवेयर दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल से दिनदहाड़े 2 सातिर चोरों द्वारा 70 हजार रुपए चोरी कर फरार होने का मामला प्रकाश में आई है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी शांति अमन चैन पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठने प्रारंभ हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार विष्णुपुर गांव निवासी जयकृष्ण सिंह परबत्ता बाजार स्थित स्टेट बैंक से 70 हजार रुपए निकासी कर कन्हैयाचक के रास्ते अपने गांव वापिस जा रहा था कि प्रमोद हार्डवेयर दुकान के सामने 70 हजार रुपए से भरी झोली अपनी मोटरसाइकिल पर टांग खरीदारी करने जैसे ही दुकान के अंदर गया कि इधर 2 सातिर चोर ने मोटरसाइकिल से 70 हजार रुपए से भरी झोली ले फरार हो गए। वहीं उक्त घटनाक्रम की सुचना क्षेत्रों में आग की लपटें की तरह फैल गई। इतना ही नहीं वहीं सुचना प्राप्त होते हीं परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल भी पुलिस दलबल के साथ पुलिसिया छानबीन प्रक्रिया में जुटी हुई है। जबकि खबर संकलन तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः स्थानीय लोगों के बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी शांति अमन चैन पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठने प्रारंभ हो गया है, अर्थात जितनी मुंह उतनी बातें।