JHARKHAND:-
देश जैसे जैसे तरक्की कर रहा है,वैसे ही छात्र इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे है. लेकिन इस इंटरनेट कि दुनिया में कई बहरूपिया भी घूम रहे है. |सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक आईडी बना कर लड़कियों को फ्रेंड रीक्वेस्ट भेज रहे है. इसके बाद अगर बात चित शुरू हुई तो उसके साथ मीठी मीठी बात कर अपने जाल में फ़साने कि शुरुआत करते है. आम तौर पर इसके शिकार कम उम्र कि छात्रा हो रही है. जिस उम्र में वह खुद को संभाल नहीं पाती उस उम्र में उन्हे खुद से ज्यादा किसी और पर भरोसा होने लगता है.उसे ऐसा लगता है कि सामने वाला जो बोल रहा है वह सही है.
हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है.कुछ ऐसा ही वारदात को अंजाम रांची के लालपुर में एक युवक ने दिया. युवक लड़की से पहले दोस्ती कि फिर प्यार का नाटक और फोटो शेयर तक बात पहुंची. लड़की ने जैसे ही फोटो दिया उसके बाद उसकी फोटो को Nude कर उसे ब्लैकमेल करने की शुरुआत कर दिया. इतना ही नहीं लड़की की अन्य सहेलियों की भी फोटो के साथ ऐसा ही किया.लेकिन अंत में बुरे काम का बुरा नतीजा होता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
नगर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि ऐसे मामले को देखते हुए पुलिस विभिन्न कॉलेज और स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी. जिससे लड़कियों कि ज़िंदगी खराब होने से बच सके. उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम या फेसबुक पर कोई भी अनजान का रीक्वेस्ट या मैसेज आए तो उसे ब्लॉक कर दे. देखा जा रहा है कि कई लड़की इस तरह के झांसे में फस कर डिप्रेसन में चली जाती है.अगर किसी के साथ ऐसा हुआ तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दे उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.बिना डरे पूरी बात को अपने माँ बाप के साथ भी शेयर करें. इससे बचने के लिए सिर्फ एक उपाये है कि आप सोशल साइट पर अनजान लोगों के संपर्क ना करें.