DESK:- ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे ने मंगलवार को रद्द रहने वाली ट्रेनों सूची जारी कर दी है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 17 मार्च को 400 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हैं. इसमें दिल्ली से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. रद्द होने वाली ट्रेनों में सुपरफास्ट, हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं.


ट्रैक की मरम्मत के कारण ट्रेनें रद्द
रेलवे के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर हो रहे मरम्मत के कारण और कुछ रूटों पर दोहरीकरण की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कई यात्री ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या उनके रूट में परिवर्तन कर दिया है. रेलवे के अनुसार, मंगलवार को कुल 414 ट्रेनें रद्द की गई हैं. जानकारी के मुताबिक इन रद्द ट्रेनों में 293 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, 121 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को 10 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. वहीं, 26 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.


मंगलवार को रद्द रहने वाली ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, मेल, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस समेत कई रेलगाड़ियां शामिल हैं. रद्द रहने वाली ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं .


