NALANDA:-
आगामी 23 दिसंबर को नूरसराय प्रखंड के चंडासी गांव स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक जनसंवाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से लगातार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू और जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के द्वारा नालंदा जिले में घूम-घूम कर लोगों को इस जनसंवाद में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। इस दौरान लोजपा नेता रामकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहारियों के चेहरे पर से गायब मुस्कान को चिराग पासवान ने वापस लाने का बीड़ा उठाया है क्योंकि बिहार की आवाम चिराग पासवान की ओर टकटकी लगाकर आशाभरी निगाहों से देख रही है। बिहार में लचर शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवम व्याप्त कुव्यवस्था को दूर करने को लेकर चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत लोगो को इस अभियान से जोड़ने का काम कर रहे है।ताकि लोगो को उसका हक मिल सके।