PATNA: पटना के शहरी फुटकर दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम और बिहार सरकार की पुलिस द्वारा उजाड़ने के खिलाफ आज पटना के जीपीओ गोलंबर से हजारों की संख्या में शहरी फुटकर दुकानदारों ने भाकपा माले विधायक दल के साथियों के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया।
जिसका नेतृत्व भाकपा माले पार्टी विधायक दल के नेता और बलरामपुर विधायक महबूब आलम, विधायक दल के उप नेता और दरौली विधायक सत्यदेव राम, फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, पटना महानगर के पार्टी सचिव अभ्युदय, पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य जितेंद्र कुमार, किसान महासभा नेता राजेंद्र पटेल, शहजादे जी, अकबर जी, मो सुलतान आदि ने किया।
वहीं जुलूस निकालने के बाद बुद्धा स्मृति पार्क के पास एक प्रतिरोध सभा भी हुई। जिसमे पार्टी के दरौली विधायक सत्यदेव राम ने इस प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पिछली भाजपा जदयू की गठबंधन सरकार में भी कहा था कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाइए लेकिन दलित गरीब, फुटकर दुकानदारों को पहले वैकल्पिक व्यवस्था कीजिए, उनको जगह दीजिए फिर आप स्मार्ट सिटी बनाइए।
विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि अब जब सरकार बदल चुकी है, तो सरकार को अब दलित गरीब मजदूरों, फुटकर दुकानदारों को स्थाई रूप से जगह देना चाहिए।
वही इस प्रतिरोध सभा को पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, विधायक दल के नेता महबूब आलम, गोपाल रविदास, शहजादे जी, अरुण कुमार आदि ने संबोधित किया। वही सभा की अध्यक्षता पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य जितेंद्र कुमार ने किया।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट