PATNA :-
पटना के एलसीटी घाट स्थित जेपी गंपा पथ पर बुधवार की रात मोबाइल से वीडियो बना रही महिला सिपाही पम्मी खातून को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। महिला सिपाही के साथ उनकी दोस्त प्रशिक्षु दारोगा शबाना आजमी भी मौजूद थीं। सिपाही को गोली लगने की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थानेदार और डीएसपी विधि व्यवस्था मौके पर पहुंच गए। जख्मी सिपाही को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। गोली पम्मी ई के बायीं बांह में लगी है। डीएसपी ने बताया की विधि-व्यवस्था के मुताबिक महिला सिपाही खतरे से बाहर है। प्रारंभित जांच में अंदरूनी विवाद लग रहा है।सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पम्मी पटना पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। वह रात लगभग साढ़े नौ बजे प्रशिक्षु दारोगा शबाना के साथ जेपी गंगा पथ पर पहुंची थी। दोनों सिविल ड्रेस में थीं। शबाना 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर है, जो पूर्णिया में तैनात है। पम्मी मोबाइल से वीडियो बना रही थी। तभी गांधी मैदान की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश आए और फायरिंग कर लगे, जिसमें पम्मी को गोली लग गई।