रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
पूर्वी चमापारण,मोतिहारी के ढाका में ग्रामीणों के गुस्से का शिकार एक बार फिर पुलिस को बनी है. ढाका के गहई गांव में अवैध कब्जा किए गए जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और अंचलाधिकारी पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और ग्रामीणों ने अधिकारियों और पुलिस बल पर जमकर पथराव किया है. जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोटे आई है. जिनका ढाका अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को डॉक्टरों की टीम ने मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर आज ढाका अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल गहई गांव में अतिक्रमण को हटाने गई थी.
जहां ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए बहस करना शुरू किया और बहस करते करते यह झड़प का रूप ले लिया. जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर ईट पत्थर चलाने लगा. ग्रामीणों के हमले से करीब दस पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह पुलिस कर्मी ग्रामीणों के हमले से भाग कर अपनी जान बचाई, चोटिल हुए पुलिसकर्मियों का ढाका अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ढाका निवासी सिंधु कमल ने बताया कि ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी रीना कुमारी को घेर कर अंधाधुंध ईट पत्थर फेकना शुरू कर दिया जिसमे लगभग एक दर्जन पदाधिकारी और कर्मी घायल हो गए है. घायल कर्मियों में अनवरुल हक खान, हवलदार कपिलदेव सिंह, वीरेंद्र पासवान, डी पी सिंह, सुप्रिया कुमारी, सपना कुमारी, विक्रम सिंह, मो. अनस, दिनेश मेहरा, किशुन राय, शामिल है. इधर ग्रामीणों का आरोप है की प्रशासन एक तरफा कार्रवाई करते हुए भेद भाव किया है. जिससे ग्रामीण उग्र हो गए.
सिकरहना अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गहई पंचायत के बिशनपुरवा गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अतिक्रमण को हटाने गई थी. जहां ग्रामीणों के साथ-साथ असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें दंडाधिकारी सहित 10 पुलिस घायल हो गए है. इनका इलाज ढाका अनुमंडल अस्पताल में किया गया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वही इलाजरत दंडाधिकारी ढाका अंचल के राजस्व पदाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश हुआ. निर्देश के बाद दस अतिक्रमणकारियों ने पहले ही अतिक्रमण को खाली कर दिया. जबकि तीन अतिक्रमणकारियो के अतिक्रमण को हटाने पुलिस गयी थी. जहां अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमला में अंचलाधिकारी सहित 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए. वही उन्होंने बताया कि हमला करने वालो को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.