कोरोना संकट के बीच लगातार जनता की सेवा में लगे अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह लगातार लोगों के बीच जा जाकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं. कल ही उनकी तस्वीर सड़क पर प्रवासियों को खाना और राहत सामग्री पहुंचाते हुए सामने आई थी.
वहीं आज अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ताराबाड़ी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे जहां रह रहे प्रवासी लोगों से उन्होंने मुलाकात की और सभी का हालचाल जाना.
सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी सांसद ने दिया, इस दौरान सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को एक साथ रहकर इस लड़ाई से लड़ना है. साथ ही विभिन्न राज्यों से आए हमारे प्रवासी भाइयों को किसी भी तरह की समस्याएं ना हो इसका भी ख्याल रखना है.
