बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम आज जारी नहीं किए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने आधिकारिक रूप से इसकी सूचना दी है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का थोड़ा काम लंबित है। इसलिए अभी इसमें कुछ और वक्त लगेगा। रिजल्ट अगले 4-5 दिनों में कभी भी आ सकता है।
इससे पहले आज बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज शाम छह बजे (bihar board 10th result at 6PM today) तक जारी किए जाने की संभावना थी। बिहार बोर्ड ने छह बजने से पहले ही इसकी सूचना दी और बताया कि आज रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा। मैट्रिक रिजल्ट 2020 के लिए छात्र लगातार बोर्ड की वेबसाइट देख रहे छात्रों को 4-5 दिन का और इंतजार करना होगा।
