बोकारो : संक्रमण से मुक्त हो चुका बोकारो इस्पात नगरी में फिर कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. जिले कुल नए पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मरीज दूसरे राज्यों से आए हुए थे. जिसका सैम्पल 14 मई को लेकर धनबाद स्थित पीएमसीएच भेजा गया था. कोरोना पॉजिटिव चार सीआईएसएफ के जवान जो ओडिशा के भुनेश्वर से आए थे.
वहीं एक चन्द्रपुरा के तेलो का जो मुंबई के धारावी से लौटा है. ये सभी भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बोकारो आए थे. सभी नए संक्रमित मरीजों को बीजीएच के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है.

बोकारो ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन की तरफ बढ़ चुका था. 21 दिनों तक नया मरीज नहीं मिलने की अहर्ता भी पूरी हो गई थी, लेकिन पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से सारी उम्मी दें धरी की धरी रह गई. यहां अबतक के कुल 10 मामलों में से एक की मौत हो चुकी है. जबकि नौ कोरोना मरीज संक्रमण मुक्ता होकर कोरोना की जंग जीत चुके हैं. इन्हेंर अस्पनताल से पहले ही डिस्चाहर्ज कर दिया गया है. इस तरह आज के ताजा मामलों को जोड़कर बोकारो में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट