द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लॉकडाउन जारी है. इसके बावजूद अपराधियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आई है. 24 घंटे में अपराधियों ने बिहार में अलग-अलग जगहों पर छह हत्याएं कर दी है. ताजुब की बात यह है कि अभी लॉकडाउन के पुलिस बल सड़क पर तैनात है. बावजूद इसके अपराधियों ने उन्हें चुनौती दे डाली है.
पहली घटना है सीवान की है जहां आंदर थाना क्षेत्र के चित्तौड़ गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अनीश कुमार सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी घटना है लखीसराय की जहां अमहरा पंचायत के मुखिया पति निरंजन शाह की अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की तीसरी वारदात गोपालगंज की है जहां गुरुवार को एक महंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चौथी घटना वैशाली की है जहां भगवानपुर में दो युवकों को गोली मारी गई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
हत्या की पांचवी घटना बेगूसराय जिले की ही है जहां चकिया थाना क्षेत्र के मसनदपुर का रहने वाले एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या की छठी घटना बक्सर की है जहां राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में एक शख्स की हत्या कर दी गई.