कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बीते 11 मई को पार्टी के आधिकारिक हैंडल से पीएम-केयर्स फंड को लेकर ट्वीट करने पर कर्नाटक के शिवमोगा जिले के सागर तालुका में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह एफआईआर आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से भड़काऊ बयान देना) और धारा 505 (सार्वजनिक उपद्रव के लिए जिम्मेदार बयान) के तहत दर्ज कराई गई है.
एफआईआर में सोनिया गांधी की पहचान कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल संभालने वाले के रूप में की गई है. वकील प्रवीण केवी की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट के माध्यम से भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी की और लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया. एफआईआर के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने 11 मई, 2020 को झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए, पीएम-केयर्स फंड के गलत इस्तेमाल का दावा किया और ट्वीट के माध्यम से भारत सरकार पर आरोप लगाया.
प्रवीण केवी ने कहा, ‘सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा संचालित ट्विटर अकाउंट से 11 मई, 2020 को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें पीएम केयर्स फंड को पीएम केयर्स फ्रॉड करार दिया गया था. उन्होंने दावा किया था कि जनता के लिए पीएम केयर्स फंड का उपयोग नहीं किया जा रहा है.’ प्रवीण केवी ने कहा, ‘उन्होंने यह भी कहा था कि इस फंड से प्रधानमंत्री मजे ले रहे हैं और विदेश घूम रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान यह भारत सरकार के खिलाफ पूरी तरह से अफवाह है. इस संबंध में मैंने एक शिकायत दर्ज कराई है. प्राथमिक जांच के बाद सागर पुलिस ने कांग्रेस ट्विटर अकाउंट की प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.’
