द एजडी न्यूज डेस्क : पूरे देश कोरोना जैसी महामारी को लेकर लॉकडॉउन है, लेकिन राजनीति भी जोर-शोर से हो रही है. बता दें कि आज से दो दिन पहले सुशील मोदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इस बार का विधानसभा सोशल मीडिया के हीं माध्यम से होगा. जिसको लेकर राजीनीति युद्ध सा छिड़ गया.
राजद विधायक विजय प्रकाश ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुशील मोदी क्या जाने नाच न जाने आंगन टेढ़. सुशील मोदी को जनता से कोई मतलब नहीं है और न हीं जनता के सेवा से कोई मतलब है. विजय यादव ने कहा कि सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है. क्योंकि यह सरकार में जनता को सिर्फ ठगा गया है. बता दें कि सुशील मोदी के बयान से जदयू ने भी किनारा कर लिया है.