भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह लॉकडाउन के समय में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वह कई बार लाइव सेशन कर चुके हैं. हालांकि बुधवार को हरभजन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और सचिन तेंदुलकर ने एक अजीब मांग की. हरभजन सिंह ने भारत में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से नींबू मांगे.
हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो
हरभजन सिंह ने सचिन का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पेड से नींबू तोड़ने वाले शख्स को ऐसे करने का सही तरीका बता रहे हैं. वह शख्स नींबू को आम समझने की गलती करता है जिसे सचिन सुधारते हैं. यह वीडियो कुछ समय पहले खुद सचिन ने शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में हरभजन ने सचिन से दो-तीन नींबू की मांग कर डाली. उन्होंने लिखा, ‘पाजी मेरे लिए भी दो-तीन नींबू तोड़ लेना.’
