पटना: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने शनिवार को 100 प्रर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स यानी पीपीई किट प्रशासन को दिए। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और आरा के सांसद आर के सिंह के निर्देशानुसार, यह किट आरा के डीएम को एनटीपीसी के रिजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर (ईस्ट-1) श्री एस नरेंद्र और एनटीपीसी पटना के चीफ पीआरओ श्री विश्वनाथ चंदन ने आरा में डीएम कैंप ऑफिस में आरा के सिविल सर्जन की मौजूदगी में सौंपे। इसके अलावा 50 लीटर हैंड सैनिटाइजर और दस हजारा थ्री लेयर मास्क भी आरा प्रशासन को एनटीपीसी की ओर से मुहैया कराया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस की गंभीरता और खतरे को देखते हुए हम जिला प्रशासन के संपर्क में है। खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में लगातार समीक्षा की जा रही है। जिला पदाधिकारियों को बता दिया गया है कि यदि कोई जरूरी उपकरण खरीदने के लिए राशि की आवश्यकता हो तो उसे सांसद निधि से दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने बताया है कि अभी पर्याप्त मात्रा में सबकुछ है और जरूरत पड़ने पर उन्हें सूचित करेंगे.
